Advertisement

"अग्निवीर भर्ती" भारतीय वायुसेना 2024

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर की भर्ती हेतु पंजीयन 17.01.2024 से 6.02.2024 तक किया जायेगा| अग्निवीर चयन 03 चरण में किया जायेगा जिसमें पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अंतिम चरण में चिकित्सा परीक्षण होगा| ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च 2024 से प्रारंभ होगा|

नियम एवं शर्तें :-
1. यह भर्ती में केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते है| अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच में हुआ हो एवं चयन के समय आयु 21 वर्ष| 

2. अग्निवीर को 04 साल की सेवा में प्रथम वर्ष में राशि ₹30000 एवं भत्ता, द्वितीय वर्ष में राशि ₹33000 एवं भत्ता, तृतीय राशि ₹36500 एवं भत्ता एवं अंतिम वर्ष में राशि ₹40000 एवं भत्ता दिया जायेगा, अग्निवीर को 04 साल की सेवा के पश्चात राशि ₹ 10.04 लाख ब्याज सहित सेवानिधि जो आयकर से छूट योग्य होगा|

3. वायुसेना अग्निवीर का वेतन एक सयुक्त पैकेज है एवं उसे महगाई भत्ता एवं सैनिक सेवा वेतन की कोई पात्रता नहीं होगा परन्तु समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी आवेदित रिस्क एवं हार्डशिप, राशन, ड्रेस एवं अन्य यात्रा भत्ता की पात्रता होगा| 

4. अग्निवीर को किसी भी प्रकार के प्रोविडेंट फंड में किसी प्रकार के सहयोग से छूट होगा| वायुसेना अग्निवीर को इस योजना के तहत कोई भी ग्रेजुएटी या पेंशन सम्बन्धी लाभ प्राप्त नहीं होगा|

5. अग्निवीर को राशि ₹48 लाख का जीवन बीमा कव्हरेज दिया जायेगा और सेवा ग्रुप इंश्योरेंस फंड का लाभ नहीं होगा| 

6. वायुसेना अग्निवीर को 04 साल की सेवा के बाद "सेवा निधि पैकेज", "अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र" एवं "कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र" किया जागेगा| प्रत्येक साल 30 दिनों का वार्षिक अवकाश एवं चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से सम्बंधित अवकाश|

7. शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को Adaptability परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जा सके की अभ्यर्थी भारतीय वायु बल एवं सैनिक जीवन में अपने को व्यवस्थित कर सकता है या नहीं| 

8. Adaptability परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षा पास करना होगा जिसमे विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं बॉयोकेमिकल जाँच किया जायेगा|
भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇।


 पदनाम

अग्निवीर (वायुसेना)

शैक्षणिक योग्यता :-

10+2 परीक्षा गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ पास एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक|  या

मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/इंस्टूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 03 डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ पास एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक|  या

10+2 परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ पास एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक|

  पद के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे🙏  


ऑनलाइन आवेदन :-

प्रारंभिक तिथि

👉 17.01.2024

अंतिम तिथि

👉 06.02.2024 तक

 

ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन

👉यहाँ क्लिक करे

 

विस्तृत विज्ञापन  

👉यहाँ क्लिक करे

 

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉धमतरी जिला की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करे

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें

 

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक के 5967 रिक्त पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करे


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में गेस्ट लेक्चरर के 10 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करे

 


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करे

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ