Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त 161 पदों में भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर के अंतर्गत रिक्त 161 पदों पर नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के पत्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया किया जा रहा है| संविदा पदों पर नियुक्त की जानी है, जिस हेतु आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में अथवा ई-मेल (jashpurnhmrecruitement@gmail.com) के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 09.02.2024 समय 5.00 बजे तक स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़, पिन कोड 496331 में आमंत्रित किये जा रहे है| निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा|

नियम एवं शर्तें :-
1. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है लिफाफे के ऊपर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आवेदित पद का नाम/श्रेणी (अनारक्षित/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग) स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा| 

2. लिफाफे के ऊपर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हेतु आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी नहीं लिखने पर आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जाएगा| जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी| 

3. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा| जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी| विज्ञापन जारी होने के उपरांत निर्धारित तिथि को आवेदन पत्र आवेदन पत्र प्राप्त न होने पर विलंब के लिए विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी|

4. प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर (District Health Society, Non NRHM Fund Jashpur C.G.) के नाम से जारी डिमांड ड्राफ्ट बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है| बिना आवेदन शुल्क/डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे|

5. ई-मेल के माध्यम से आवेदन हेतु District Health Society, Non NRHM Fund Jashpur C.G. के खाता क्रमांक 32281045817 IFSC Code SBIN0010838 में राशि जमा कर पावती संलग्न करना अनिवार्य है| बिना आवेदन शुल्क/जमा पावती के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे|

6. आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग ईमेल किया जाना होगा एवं अलग-अलग जमा पावती संलग्न किया जाना होगा| आवेदन पत्र के साथ समस्त दस्तावेज को एक PDF File बनाकर ई-मेल किया जाना होगा अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा|

7. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है| निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा| 

8. जाति के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थाई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा

9. दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार के समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है :-

1. दसवीं एवं 12वीं की अंक सूची|

2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)|

3. तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र|

4. अनुभव एवं नियोक्ता का अनुपाती प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश|

5. जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र|

6. संबंधित काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र|

8. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र

9. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई.डी.)

10. अन्य संबंधित दस्तावेज

11. समस्त पदों के अभ्यर्थियों को चयन उपरांत पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध करना अनिवार्य है|

अनुभव प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग एवं त्रुटि पूर्ण होने की स्थिति में सामान्य कर दिया जाएगा| विज्ञापित पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल है एवं पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है|
भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇

पदनाम

पद

वेतन (एकमुश्त)

स्टाफ नर्स

27

16000/-

कम्युनिटी हेल्थ अफसर

108

16500/-

लैब टेक्निशियन 

04

14000/-

लैब असिस्टेंट

02

12000/-

नर्सिंग ऑफिसर

02

16500/-

ओ.टी. (टेक्निशियन)

02

14000/-

सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

04

13650/-

ब्लॉक अकाउंट मैनेजर

01

21000/-

रेडियोग्राफरस

04

15000/-

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर

01

17500/-

MO आयुष

02

25000/-

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

04

12000/-

 कुल

161

 
















आयु सीमा :-

न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष


आवेदन की अंतिम तिथि

👉 09.02.2024 तक


आवेदन शुल्क :-


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉 जिला जशपुर की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करे

  

विस्तृत विज्ञापन  

👉यहाँ क्लिक करे

 

आवेदन प्रारूप

👉यहाँ क्लिक करें

 

पदनाम

शैक्षणिक योग्यता

स्टाफ नर्स

B.Sc. नर्सिंग

कम्युनिटी हेल्थ अफसर

B.Sc. नर्सिंग इन कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड

लैब टेक्निशियन 

बैचलर इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT)

लैब असिस्टेंट

10+2 पास (बायो.)

नर्सिंग ऑफिसर

B.Sc. नर्सिंग

ओ.टी. (टेक्निशियन)

10+2 पास (बायो./केमिस्ट्री./ फिजिक्स.)

सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

स्नातक एवं एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

ब्लॉक अकाउंट मैनेजर

B.Com. (55% के साथ) एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा, PGDCA, Tally

रेडियोग्राफरस

विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास एक, X-किरण टेक्नीशियन/रेडिओग्राफर उत्तीर्ण

सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर

बैचलर डिग्री या मान्यताप्राप्त  सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स

MO आयुष

BHMS/BAMS/

BUMS डिग्री

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

12वीं पास. स्नातक एवं एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

 पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे🙏

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें

 

रायपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में गेस्ट लेक्चरर के 19 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य  जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ