छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत वर्ष 2023-2024 हेतु एक वर्षीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण के अंतर्गत 75 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है| आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 19.07.2024, आवेदन पत्र डाक अथवा सीधे कार्यालय में समय 11:00 से शाम 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं| अंतिम तिथि 19.07.2024 के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा| अप्रेंटिसशिप हेतु किए जाने वाले आवेदन नि:शुल्क होगा| आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, मुख्यालय कैंपस, डंगनिया, रायपुर छत्तीसगढ़, पिन 492013 पर प्रेषित या जमा करें|
नियम एवं शर्तें :-
1. उम्मीदवारों का चयन स्नातक अप्रेंटिस हेतु ग्रैजुएट अप्रेंटिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस हेतु डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा|
2. अप्रेंटिसशिप मात्र 01 वर्ष की अवधि के लिए होगा| अप्रेंटिसशिप पूर्ण होने के पश्चात् उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड
(CSPTCL) में अस्थाई/स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार अथवा नियोजन हेतु हकदार नहीं होंगे|
3. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके हैं या कर रहे हैं वह चयन हेतु पत्र नहीं होंगे|
4. चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है|
5. शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि 1 वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से 3 वर्ष हो तो उम्मीदवारों को स्व-शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा| 3 वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पत्र नहीं होंगे|
6. अभ्यर्थियों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा|
7. चयनित उम्मीदवार को आवास हॉस्टल अथवा अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होगी प्रशिक्षण अवधि में आवास आवागमन का व्यय अभ्यर्थी स्वयं वाहन करेंगे|
8. अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को केवल कार्यालयीन समय अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| अप्रेंटिस हेतु चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमों अनुसार 13 दिवस का आकस्मिक अवकाश एवं 10 दिवस का चिकित्सा अवकाश की पात्रता होगा|
9. अभ्यर्थियों को स्वयं के लिए चिकित्सा सुविधा जहां कंपनी के चिकित्सालय उपलब्ध है मात्र वही प्रदान की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति नहीं की जाएगी|
10. अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित उम्मीदवार का प्रशिक्षण अवधि में कार्य व्यवहार संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकती है|
11. अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थी का प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण के दौरान संयंत्र में कोई दुर्घटना/घटना की स्थिति में उन्हें कामगार क्षतिपूर्ति अधिनियम 1923 के तहत क्षतिपूर्ति राशि देय होगी|
12. अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थी को एक वर्ष का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत शिक्षु प्रशिक्षण मंडल (पश्चिमी क्षेत्र) मुंबई द्वारा दक्षता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा|
13. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा :-
1. दसवीं एवं 12वीं की अंकसूची की छायाप्रति|
2. आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति|
3. स्नातक या डिप्लोमा की अंकसूची या प्रमाण पत्र की छायाप्रति|
4. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शासन की सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है|
5. स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति|
6. नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेंनिंग स्कीम (NATS) का रजिस्ट्रेशन नंबर|
अन्य नियम एवं शर्तें अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 तथा समय-समय पर जारी संशोधनों के अधीन होगा
भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇
पदनाम
|
पद
|
शिक्षुवृत्ति की दर
|
ग्रैजुएट अप्रेंटिस- टेक्निकल स्ट्रीम
|
Electrical/EEE
Engineering Graduate Apprentice
|
30
|
रुपये 9000/- प्रतिमाह
|
Civil Engineering Graduate Apprentice
|
05
|
रुपये 9000/- प्रतिमाह
|
ग्रैजुएट अप्रेंटिस- जनरल स्ट्रीम
|
General Stream Graduate
Apprentice (Bachelor of Science)
|
25
|
रुपये 9000/- प्रतिमाह
|
टेक्नीशियन अप्रेंटिस
|
Electrical/EEE
Engineering Diploma Apprentice
|
10
|
रुपये 8000/- प्रतिमाह
|
Civil Engineering Diploma Apprentice
|
05
|
रुपये 8000/- प्रतिमाह
|
पदनाम
|
शैक्षणिक योग्यता
|
ग्रैजुएट अप्रेंटिस- टेक्निकल स्ट्रीम
|
Electrical/EEE
Engineering Graduate Apprentice
|
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय
से संबंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण
|
Civil Engineering Graduate Apprentice
|
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय
से संबंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण
|
ग्रैजुएट अप्रेंटिस- जनरल स्ट्रीम
|
General Stream Graduate
Apprentice (Bachelor of Science)
|
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय
से संबंधित विषय में स्नातक उत्तीर्ण
|
टेक्नीशियन अप्रेंटिस
|
Electrical/EEE
Engineering Diploma Apprentice
|
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय
से संबंधित विषय में डिप्लोमा उत्तीर्ण
|
Civil Engineering Diploma Apprentice
|
मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय
से संबंधित विषय में डिप्लोमा उत्तीर्ण
|
पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे|
|
आवेदन तिथि :-
|
प्रारंभिक तिथि
|
👉20.06.2024
|
अंतिम तिथि
|
👉19.07.2024 तक
|
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने
से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉छत्तीसगढ़
स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (CSPTCL)की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन
करे
|
छत्तीसगढ़ वन विभाग के अंतर्गत वनरक्षक के
1484 पदों में सीधी भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करे
|
इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करे
|