Advertisement

जिला रायगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त 211 पदों में भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला रायगढ़ के अंतर्गत रिक्त 211 पदों पर नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ के पत्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है| संविदा पदों पर नियुक्त की जानी है, जिस हेतु आवेदन पत्र चाही गई है| इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भगवानपुर, जिंदल रोड, रायगढ़, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 04.07.2024 से 16.07.2024 तक कार्यालय समय में शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा| निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा|


नियम एवं शर्तें :-

1. उपरोक्त पदों पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल/संस्थान/विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें एवं मूल प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य है|

2. विभागीय वेबसाइट का अभ्यर्थी को नियमित आलोकन करते रहना चाहिए अन्य किसी माध्यम से कोई भी जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जाएगी| वेबसाइट की नियमित अवलोकन की जिम्मेदारी आवेदक की होगी|

3. विज्ञापित पदों के भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते व दिशा निर्देश जिले की वेबसाइट में देखी या डाउनलोड की जा सकेगा| विज्ञापन से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर जिले की वेबसाइट https://raigarh.gov.in/ के माध्यम से ही दी जाएगी| अभ्यर्थी का सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है|

4. अभ्यर्थी को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देश तथा सभी जानकारी को देख कर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटि पूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी| त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा|

5. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं कंप्यूटर से सम्बंधित डिग्री/डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से होना आवश्यक है| आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य/वांछित शैक्षणिक योग्यता की प्रत्येक वर्ष का पूर्ण अंकसूची की स्वःप्रमाणिक छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है|

6. लिफाफे में आवेदित पदनाम सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा| अस्थायी सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त वेतनमान देय होगा| इसकी अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता/सुविधा दे नहीं होगा|

7. नियमानुसार जिला आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाए किया जाए जाएगा। यह नियुक्ति संविदा आधार पर दिनांक 21 मार्च 2025 तक के लिए की जाएगी| कार्य संतोषजनक पाए जाने पर सेवा अवधि में वृद्धि की जा सकती है तथा भारत सरकार द्वारा प्राप्त आर.ओ.पी. में स्वीकृति के आधार पर ही संविदा सेवा अवधि में वृद्धि की कार्रवाई की जाएगी।
8. चयनित होने पर उपस्थित के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वमेव निरस्त हो जाएगा :-

1. दसवीं एवं 12वीं की अंक सूची|

2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)|

3. तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र|

4. अनुभव एवं नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश|

5. जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र|

6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र|

7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र

8. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई.डी.)

9. संबंधित काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र|

10. अन्य संबंधित दस्तावेज|

आवश्यक निर्देश :-
1. समस्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं प्रशिक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत भी किसी भी समय दस्तावेजों असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

2. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षिक एवं अन्य आहार्यताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा| तथा इस संबंध में कोई दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।

3. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है| छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा तथा अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में रखा जाएगा|

4. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं कंप्यूटर से सम्बंधित डिग्री/डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से होना आवश्यक है| आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य/वांछित शैक्षणिक योग्यता की प्रत्येक वर्ष का पूर्ण अंकसूची की स्वःप्रमाणिक छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है|

5. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से नियुक्ति करता अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

6. उक्त पदों की पुनः प्रशासकीय स्वीकृत प्राप्त होने की स्थिति में वार्षिक कार्य आधारित मूल्यांकन में योग्य पाए जाने पर कार्य अवधि बढ़ाया जा सकेगा।

7. आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सामान्य मेरिट सूची में से भारती की कार्रवाई की जाएगी। संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति पश्चात संविदा नियुक्त शासकीय सेवक के रूप में जितनी भी अवधि तक सेवा दी गई है| उसे अवधि के लिए किसी भी प्रकार के पेंशन उपादान या मृत्यु लाभ कर्मचारियों की पात्रता नहीं होगी।

8. समान अंग प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जाएगी| जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जाएगी|

9. प्रतीक्षा सूची जारी करने के दिनांक से 1 वर्ष के लिए वैध होगी। भविष्य में उक्त पदों के अलावा अतिरिक्त पदों की आवश्यकता होने पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

10. कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को कोई व्यय का भुगतान नहीं किया जाएगा।

11. उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय विभाग/ चयन समिति का होगा। उम्मीदवार एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं किंतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र भरना होगा एवं अलग-अलग लिफाफे में आवेदित पदनाम सहित प्रस्तुत करना होगा| एक लिफाफे में दो या अधिक आवेदन पाए जाने पर एक ही आवेदन को मान्य किया जाएगा| इसके लिए अभ्यर्थी द्वारा किया गया कोई भी दावा मान्य नहीं होगा|

12. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन संलग्न करना अनिवार्य है| मात्र आवेदन करने से किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा| अनुभव प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग एवं त्रुटि पूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जाएगा|

13. आवश्यकता अनुसार विज्ञापनों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है| विशेष कारण से विज्ञापित पद अथवा संपूर्ण विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा|

14. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो तो नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होगा| बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा|

15. चयनित उम्मीदवार को राशि रुपए 50/- के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा, अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला वह चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जाएगा।

16. नियुक्ति आदेश अनुसार उपस्थिति देना अनिवार्य होगा निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति निरस्त हो जाएगी|

भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇

 


पदनाम

पद

एकमुश्त वेतन

ए.एन.एम.

07

12000/-

नर्सिंग ऑफिसर

11

16500/-

ओ.टी. टेक्निशियन

01

14000/-

MO आयुष

05

25000/-

टेक्निशियन असिस्टेंट

01

15000/-

लेबोरेटरी टेक्निशियन

01

14000/-

डेंटल असिस्टेंट

01

14000/-

स्टाफ नर्स

33

16000-16500/-

फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर

01

12000/-

काउंसलर

02

12000/-

साइकोलॉजिस्ट-क्लिनिकल

01

31500/-

सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

03

12000-13650/-

फार्मासिस्ट

02

16500/-

ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट

01

12000/-

ब्लॉक मैनेजर-अकाउंट

01

21000/-

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

20

12000/-

MPW

13

14000/-

चतुर्थ श्रेणी

12

10000/-

फिजियोथेरेपिस्ट

07

18000/-

कम्युनिटी हेल्थ अफसर

88

16500/-

योग:-

211

 

पदनाम

शैक्षणिक योग्यता

ए.एन.एम.

12th, ए.एन.एम.पास

नर्सिंग ऑफिसर

B.Sc. नर्सिंग

ओ.टी. टेक्निशियन

12th पास साइंस विषय

MO आयुष

BHMS/BAMS/BUMS डिग्री

टेक्निशियन असिस्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट

ऑप्टोमेट्रिस्ट में डिप्लोमा

लेबोरेटरी टेक्निशियन

DMLT या BMLT कोर्स

डेंटल असिस्टेंट

डिप्लोमा इन डेंटल टेक्नोलॉजी

स्टाफ नर्स

B.Sc. नर्सिंग

फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर

बीएससी होम साइंस

काउंसलर

साइकोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री

साइकोलॉजिस्ट-क्लिनिकल

M. Phil साइकोलॉजी/M.Sc/MA साइकोलॉजी

सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

स्नातक, 01 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

फार्मासिस्ट

फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री

ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट

02 वर्षीय ऑप्थेल्मिक डिप्लोमा

ब्लॉक मैनेजर-अकाउंट

बी.कॉम. एवं PGDCA

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट

12th, स्नातक, 01 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

MPW

12th पास (बायो.)

चतुर्थ श्रेणी

10th पास

फिजियोथेरेपिस्ट

संबंधित विषय में स्नातक

कम्युनिटी हेल्थ अफसर

B.Sc. नर्सिंग

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे|

 

आयु सीमा :-

न्यूनतम

18 वर्ष

अधिकतम

70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु एवं 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु

 

आवेदन तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉04.07.2024

अंतिम तिथि

👉16.07.2024 तक

 

आवेदन शुल्क:-

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉रायगढ़ जिला की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करे

 

विस्तृत विज्ञापन

👉यहाँ क्लिक करें

 

आवेदन प्रारूप

👉यहाँ क्लिक करें

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें

 

कोरबा जिला के स्वास्थ्य संस्थाओं में 156 पदों की भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करे

 


जिला खनिज न्यास निधि बिलासपुर अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के 18 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करे

 


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करे

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ