कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला धमतरी में वॉक इन इंटरव्यू में भर्ती हेतु पत्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार दिनांक 11.09.2024 को वॉक इन इंटरव्यू में भाग सकते है। वॉक इन इंटरव्यू कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला धमतरी के सभा कक्ष में आयोजित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
नियम एवं शर्तें :-
1. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट अक्षरों में भरकर वाक्य इन इंटरव्यू के दिन साथ लाना अनिवार्य है।
2. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक भी अंकित करें, आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में व्यवस्थित करें।
. आवेदन पत्र
. छत्तीसगढ़ का निवास मूल निवास प्रमाण पत्र
. जाति प्रमाण पत्र
. शैक्षणिक योग्यता
. अनुभव प्रमाण पत्र
. अन्य प्रमाण पत्र
. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन
3. आवेदन पत्र डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
4. सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य है तथा समस्त प्रमाण पत्र विज्ञापन जारी होने की अंतिम तिथि को जीवित होना चाहिए।
5. जिले के निवासियों को प्रथम प्राथमिकता दिया जाएगा।
6. विज्ञापित पदों में भर्ती तकनीकी योग्यता/शैक्षणिक योग्यता/अनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
7. नियुक्ति उपरांत अभ्यर्थियों का कार्य संतोषप्रद नहीं रहा तो बिना किसी कारण कि उनकी नियुक्ति को निरस्त किया जा सकेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं हुआ।
8. प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित व्यक्तियों को एवं मानदेय बढ़ाया एवं घटाया या निरस्त भी किया जा सकता है।
9. यह किसी प्रकार का शासकीय नियोजन नहीं है एवं नियमितीकरण अथवा सेवा वृद्धि हेतु किसी भी न्यायालय/उच्च कार्यालय में दवा नहीं किया जा सकेगा।
10. विज्ञापित पदों के भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते व दिशा निर्देश जिले की
वेबसाइट में देखी या डाउनलोड की जा सकेगा। विज्ञापन से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर जिले की वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी।
11. अभ्यर्थी को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देश तथा सभी जानकारी को देख कर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटि पूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी। त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
12. अभ्यर्थी का सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
आवश्यक निर्देश :-
1. समस्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं प्रशिक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत भी किसी भी समय दस्तावेजों असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
2. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षिक एवं अन्य आहार्यताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिया जाएगा। तथा इस संबंध में कोई दावा आपत्ति मान्य नहीं किया जाएगा।
3. जिले के मूल निवासियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी तथा इस जिले से पात्र अभ्यर्थी नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
4. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्ता संस्था से नियुक्ति करता अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
6. अनुभव प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग एवं त्रुटि पूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जाएगा।
7. समान अंग प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जाएगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जाएगी।
10. उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय विभाग/ चयन समिति का होगा।
11. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन संलग्न करना अनिवार्य है। मात्र आवेदन करने से किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा।
12. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो तो नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होगा।
भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇
पदनाम
|
पद
|
मानदेय (एकमुश्त)
|
पंचकर्म सहायक (पुरुष)
|
01
|
12000/-
|
पंचकर्म सहायक (महिला)
|
02
|
12000/-
|
पदनाम
|
शैक्षणिक योग्यता
|
पंचकर्म सहायक (पुरुष)
|
12th उत्तीर्ण, स्नातक
|
पंचकर्म सहायक (महिला)
|
12th उत्तीर्ण, स्नातक
|
पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे|
|
आयु सीमा :-
|
न्यूनतम
|
21
|
अधिकतम
|
35
|
वॉक इन इंटरव्यू तिथि :-
|
प्रारंभिक तिथि
|
👉11.09.2024
|
अंतिम तिथि
|
👉11.09.2024 तक
|
इच्छुक उम्मीदवार
आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला धमतरी की वेबसाइट में
से पढ़कर आवेदन करें
|
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति
विकास विभाग अंतर्गत जिला नारायणपुर में 06 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
कोंडागांव जिला में प्रधानमंत्री
आवास योजना अंतर्गत "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" की भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|