Advertisement

"हमरलक्ष्य योजना" के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

जिला उत्तर बस्तर कांकेर की महत्वपूर्ण योजना हमरलक्ष्य के तहत जरूरत मद विद्यार्थियों को जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा (CGPSC, व्यापम, रेल्वे, एसएससी आदि) की निःशुल्क तैयारी हेतु विभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने हेतु वॉक इन इंटरव्यू स्थान शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उमावि कांकेर में दिनॉक 09.09.2024 को आयोजित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। कृपया जिले की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे।



नियम एवं शर्तें :-
1. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। कार्य व्यवहार नियमानुसार नहीं पाये जाने पर कर्मी को किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है।

2. दिनाँक 01.01.2024 की स्थिति में अभ्यार्थी की उम्र 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

3.अभ्यार्थी के विरूद्ध किसी प्रकार के अपराधिक मामले में संलिप्तता नही होनी बाहिए, संलिप्तता पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त किया जावेगा तथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

4. नियुक्त शिक्षक/कर्मचारियों का प्रतिमाह आंकलन किया जावेगा। सेवा संतोषप्रद नही पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा।

5. विज्ञापन के पदों की संख्या घटाई, बढ़ाई जा सकती है, अथवा पर्याप्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है।

6.अभ्यार्थी का कक्षा के आधार पर न्यूनतम निर्धारित मानदेय प्रदान किया जायेगा।

7. उक्त जारी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता (स्नातक) के प्राप्तांको का 50 प्रतिशत अंक एवं पीएससी मेन्स/यूपीएससी मेन्स/मेन्स के साक्षात्कार में सम्मिलित हुए है तब (एक परीक्षा के तीन अंक अधिकतम 30 अंक) 30 प्रतिशत अंक एवं साक्षात्कार के प्राप्तांको के 20 प्रतिशत अंको के योग के आधार पर अंतिम चयन/मेरिट सूची तैयार की जावेगी।

8. समिति द्वारा समय-समय में जारी निर्देशो के अधीन व शर्तों से संबंधित नियम/निर्देश जारी करेगी जो सर्वमान्य सभी के लिए बाध्यकारी होगा।

9. आवेदन करते समय यदि अभ्यर्थी द्वारा गलत/भ्रामक जानकारी प्रविष्टी की जाती है, जिसके आधार पर प्राविधिक पात्र/अपात्र सूची में स्थान बना कर अभ्यर्थी यदि दस्तावेज सत्यापन समिति के समक्ष आवेदन में प्रविष्टी के संबंध में साक्ष्य/दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते है तो अभ्यर्थी को उसी समय भर्ती प्रक्रिया से पृथक कर दिया जावेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी अभ्यर्थी की होगी।

10. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी कांकेर जिले की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।अद्यतन जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.kanker.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहे।

11. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूलप्रति चल-साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जावेगा।

12. अभ्यार्थी का सम्पूर्ण पद में केवल एक ही पव पर आवेदन पत्र मान्य होगा एक से अधिक पद पर आवेदन करने पर उनका आवेदन सम्पूर्ण पद से निरस्त कर दिया जायेगा। जिसके लिए अभ्यर्थी कोई दावा प्रस्तुत नहीं कर सकता।

13. अभ्यर्थी द्वारा पंजीयन निर्धारित समय-सीमा में करना अनिवार्य होगा, निर्धारित समय उपरांत पंजीयन बंद कर दिया जावेगा।

14. नियुक्ति हेतु चयन समिति/उत्कृष्ट विद्यालय समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

भर्ती विज्ञापन की अधिक जानकारी हेतु लेख पढ़े 👇


विषय

पद

शैक्षणिक योग्यता

सामान्य अध्ययन (भारत एवं छत्तीसगढ का इतिहास)

01

स्नातक

सामान्य अध्ययन (भारत एवं छत्तीसगढ की अर्थव्यवस्था)

01

स्नातक

सामान्य अध्ययन (भारत एवं छत्तीसगढ का भूगोल)

01

स्नातक

सामान्य विज्ञान (भौतिक/जीवविज्ञान/रसायन)

01

स्नातक

सामान्य विज्ञान (जीवविज्ञान)

01

स्नातक

एप्टीट्यूड (गणित) एवं रिजनिंग

01

स्नातक

अंग्रेजी

01

स्नातक

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे


आयु सीमा :-

न्यूनतम

25 वर्ष

अधिकतम

45 वर्ष

 

वॉक इन इंटरव्यू तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉09.09.2024

अंतिम तिथि

👉09.09.2024 तक



इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला कांकेर की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करें    

 

विस्तृत विज्ञापन

👉यहाँ क्लिककरें

 

आवेदन पत्र प्रारूप

👉यहाँ क्लिक करें

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें

 

गरियाबंद जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के 154 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 


बिलासपुर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के 301 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ