Advertisement

राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से 23 रिक्त पदों में भर्ती

जिला राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से 23 रिक्त पदों में भर्ती हेतु पत्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृड़ करने के लिये स्वीकृत 23 पदों पर संविदा आधार पर पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू मेरिट के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक योग्यताधारी उम्मीद्वारों से आवेदन कार्यालय "मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगांव, गुरूद्वारा के सामने कार्यालयीन समय (शासकीय अवकाश को छोड़कर) में किया गया है। कृपया जिला की वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे। 


पदनाम

पद

संविदा मानदेय

शल्यक्रिया विशेषज्ञ

01

175000/-

स्त्री रोग विशेषज्ञ

01

175000/-

अस्थि रोग विशेषज्ञ

01

175000/-

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

06

14000/-

ग्रामिन स्वास्थ्य संयोजक (महिला)

14

13000/-

योग:-

23

 

 

पदनाम

शैक्षणिक योग्यता

शल्यक्रिया विशेषज्ञ

सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर

स्त्री रोग विशेषज्ञ

सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर

अस्थि रोग विशेषज्ञ

सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

10+2 विज्ञान विषय के साथ BMLT & DMLT कोर्स

ग्रामिन स्वास्थ्य संयोजक (महिला)

बारहवीं उत्तीर्ण

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे

  

आयु सीमा :-

न्यूनतम

18 वर्ष

अधिकतम

शासन निर्देशानुसार

 

वॉक इन इंटरव्यू तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉15.10.2024

अंतिम तिथि

👉17.10.2024 तक


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला राजनांदगांव की वेबसाइट में से पढ़कर आवेदन करें

 

विस्तृत विज्ञापन

👉यहाँ क्लिक करें

 

आवेदन पत्र प्रारूप

👉यहाँ क्लिक करें

 

आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें

 
नियम एवं शर्तें :-
1. अपूर्ण एवं एवं त्रुटिपूर्ण भरे आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल नही कि जावेगा।

2. आयु सीमा-सभी पदों के लिए आयु 01/01/2024 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा ।

3. पद क्रमांक 01-03 विशेषज्ञ पद से संबंधित विषय विशेषज्ञता में अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दिया जावेगा।

4. संविदा सेवा के दौरान मासिक समेकित एकमुश्त संविदा वेतन देय होगा, संविदा वेतन से नियमानुसार आयकर टीडीएस कटौती किया जावेगा।

5. संविदा नियुक्त कर्मचारी को संविदा अवधि के लिये किसी भी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्युलाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।

6. संविदा नियुक्ति 01 वर्ष के लिए होगी।

7. चयनित अभ्यर्थी को निर्धारित पदस्थापनी स्थल पर मुख्यालय बनाकर कार्य संपादित करना होगा, उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल सेवा समाप्त किया जा सकेगा

8. किसी भी समय दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना अथवा एक माह का वेतन भुगतान किये जाने पर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

9. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार गठित चयन समिति का होगा। जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।

10. आवेदक को वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk in Interview) के समय निर्धारित प्रारूप में आवेव निम्न दस्तावेज मूलतः एवं सत्यापित प्रति (01 प्रति में) के साथ प्रस्तुत करना होगा। मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र छायाप्रति ।
· पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो।

· दसवीं एवं 12वीं की अंक सूची।

· शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का)।

· तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र।

· अनुभव एवं नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश।

· जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।

· सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।

· सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।

· वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आई.डी.)।

· अन्य संबंधित दस्तावेज।


ITI में गेस्ट लेक्चरर के 09 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 


मॉ दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित, कोण्डागांव में 08 रिक्त पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 


इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ