दन्तेवाड़ा जिला में संचालित पोर्टाकेबिन आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के 95 रिक्त पदों में भर्ती हेतु पत्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। भर्ती के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र दिनांक 14.10.2024 तक आवेदन संबंधित पोटाकेबिन में जमा किया जा सकता है। उल्लेखित निर्देशों का पालन करते हुए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा निर्देशित सेवा शतों के अधीन चयन कर, प्रस्ताव जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दंतेवाड़ा में प्रस्तुत करना होगा, जिले से अनुशंसा उपरांत अतिथि शिक्षक को निर्देश देकर अध्यपान कार्य कराया सकेगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन को स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। कृपया जिला की
वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहे।
पदनाम
|
पद
|
मानदेय
|
अतिथि शिक्षक (कक्षा
1-5)
|
66
|
12000/-
|
अतिथि शिक्षक (कक्षा
6-8)
|
29
|
15000/-
|
योग:-
|
95
|
|
पदनाम
|
शैक्षणिक योग्यता
|
अतिथि शिक्षक (कक्षा
1-5)
|
बारहवीं एवं डी.एड.
उत्तीर्ण
|
अतिथि शिक्षक (कक्षा
6-8)
|
स्नातक एवं डी.एड.
उत्तीर्ण
|
पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे।
|
आयु सीमा :-
|
न्यूनतम
|
18 वर्ष
|
अधिकतम
|
35-पुरुष, 45-महिला वर्ष
|
आवेदन तिथि :-
|
प्रारंभिक तिथि
|
👉05.10.2024
|
अंतिम तिथि
|
👉14.10.2024 तक
|
इच्छुक उम्मीदवार
आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला दंतेवाड़ा की वेबसाइट में
से पढ़कर आवेदन करें
|
आवेदन पत्र
प्रारूप
|
👉यहाँ क्लिक करें
|
नियम एवं शर्तें :-
1. अतिथि शिक्षक की व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा की जाएगी।
2. यह व्यवस्था शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा स्थानीय (राजस्व जिला दन्तेवाड़ा) के लिए ही लागू होगा।
3. अतिथि शिक्षक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) के विरूद्ध शैक्षणिक योग्यता, कक्षा 12वीं में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण एवं डी.एड. उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी डी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी नही मिलने की स्थिति में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण को अवसर प्रदान किया जायेगा।
4. अतिथि शिक्षक माध्यमिक स्तर (कक्षा 6-8) के विरुद्ध शैक्षणिक योग्यता, संबंधित विषय में स्नातक में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण एवं डी.एड. उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी डी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में कक्षा स्नातक उत्तीर्ण को अवसर प्रदान किया जायेगा है।
5. अतिथि शिक्षक मात्र एक अंतरिम व्यवस्था है, अतः किसी प्रकार का कोई नियमानुसार नियुक्ति/पदस्थापना आदेश जारी नहीं किये जायेंगें, अपितु चयनित होने के उपरांत संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने के औपचारिक निर्देश समिति के अध्यक्ष के द्वारा दिए जायेंगें।
6. शाला में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक प्रभावी होगी।
7. अतिथि शिक्षकों की शैक्षिक व्यवस्था कभी भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा समाप्त की जा सकेगी।
8. अतिथि शिक्षकों की अध्यापन के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी कियाओं में भी सहभागिता अनिवार्य होगी, साथ ही संस्था प्रमुख (प्रधानाध्यापक एवं अधीक्षक) के निर्देशों का भी पालन करेंगें।
9. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम पुरूष वर्ग 35 वर्ष व महिला वर्ग हेतु 45 वर्ष होगी।
10. आवेदन संबंधित पोटाकेबिन में ही जमा किये जायेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14.10.2024 निर्धारित है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
11. उपस्थिति :- संस्था प्रमुख द्वारा अत्तिथि शिक्षक की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर होगा। अतिथि शिक्षकों (पोर्टाकेबिन) का मानदेय प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) हेतु रूपये-12,000/- प्रतिमाह एवं माध्यमिक स्तर (कक्षा 6-8) हेतु रूपये 15,000/- प्रतिमाह के मान से निर्धारित है।
12. उक्त पदों के लिए प्राथमिकता का क्रम प्रथम पंचायत, द्वितीय विकासखण्ड निर्धारित होगा एवं एक से अधिक आवेदन होने की स्थिति में मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाना होगा ।
13. किसी विषय में 1 से अधिक पद होने पर नियमानुसार आरक्षण रोस्टर का पालन करना होगा।
14. यह विज्ञापन दंतेवाड़ा जिले में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय पोटाकेबिनों में अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु है इसमें संबंधित पोटाकेबिन क्षेत्र के पंचायत एवं उसके अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड के आवेदक ही आवेदन कर सकते है। दूसरे विकासखण्ड/जिले के आवेदक अपात्र होंगे ।
जिला/जनपद पंचायत स्तर पर
रायपुर जिला में 10 पदों की भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
महासमुंद जिला अंतर्गत जिला/जनपद
पंचायत स्तर पर 08 पदों की भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|
इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें
|