Advertisement

प्लेसमेंट कैम्प: पांचवीं,आठवीं, दसवीं,बारहवीं,स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु 550 पदों में भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, राजनांदगांव के द्वारा दिनांक 29.11.2024 को जनपद पंचायत छुरिया में आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित् उक्त दिवस को रोजगार मेला में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।  



पदनाम

पद

वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

सिक्यूरिटी गार्ड

100

20-40 वर्ष

पांचवीं/आठवीं

सिक्यूरिटी गार्ड

200

20-40 वर्ष

दसवीं/बारहवीं पास/फेल

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर  

50

20-40 वर्ष

बारहवीं/स्नातक

कस्टमर सपोर्ट असिस्टेंट

200

18-30 वर्ष

बारहवीं/स्नातक/स्नातकोत्तर

योग:-

550

 

 

पदों के शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन अवश्य देखे।

 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि :-

प्रारंभिक तिथि

👉29.11.2024 (11 बजे से )

अंतिम तिथि

👉29.11.2024 (4 बजे तक)


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञापन 👉जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, राजनांदगांव के सूचना पटल में से पढ़कर आवेदन करें   


विस्तृत विज्ञापन

👉यहाँ क्लिक करें


आधिकारिक वेबसाइट

👉यहाँ क्लिक करें


प्लेसमेंट कैम्प: बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु 250 पदों में भर्ती हेतु 👉यहाँ क्लिक करें




माइक्रो वाटरशेड सचिव पद हेतु बारहवीं पास आवेदन करने हेतु 👉यहाँ क्लिक करें




इसी प्रकार के अन्य भर्ती विज्ञापन एवं अन्य जानकारी हेतु 👉यहाँ क्लिक करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ